अभिभावकों ने सहमति पत्र भरकर दिए
उत्तरकाशी। राजकीय इंटर कालेज बर्नीगाड में अभिभावक शिक्षक एसोसिएशन की बैठक की गई। जिसमें सरकार के दिशा-निर्देशों के अनुसार 2 नवंबर से हाईस्कूल व इंटरमीडिएट के छात्रों की कक्षाएं संचालित होनी है। इसको लेकर अभिभावकों ने अपनी सहमति पत्र भरकर दिए। साथ ही शिक्षकों ने विद्यालय में इसको लेकर तैयारियां शुरू कर दी हैं। स्कूल खुलने से पहले पूरी तरह से सैनिटाइजेशन किया जाएगा। सभी छात्रों को मास्क लगाना जरूरी है। इस अवसर पर प्रधानाचार्य चेतन देव नौटियाल, पीटीए अध्यक्ष बलबीर सिंह चौहान, एसएमसी प्रबंधक केदार सिंह पंवार, सोबन सिंह नेगी, प्रताप सिंह रावत, जनक रावत, सुशील बहुगुणा, बंसत पंवार, नवनीत नौटियाल, प्रभा नेगी आदि मौजूद थे।