अभिभावक विहीन 10 छात्र-छात्राओं को दी तीन-तीन हजार की छात्रवृत्ति
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। उत्तराखंड लोक साहित्य एवं सांस्कृति मंच कोटद्वार के तत्वावधान में मातृ-पितृ विहीन 10 छात्र-छात्राओं को आर्थिक सहायता/छात्रवृत्ति के रूप में तीन-तीन हजार रूपये की धनराशि प्रदान की गई। मुख्य अतिथि कर्नल बीबी ध्यानी ने कहा कि संस्था विगत कई वर्षों से मातृ-पितृ विहीन छात्र-छात्राओं को उनके पठन-पाठन के लिए आर्थिक सहायता प्रदान करते है, जो कि समाज हित में एक उत्कृष्ट एवं प्रेरणादायक कार्य है। सुरेंद्र लाल आर्य ने कहा कि दीन दु:खियों, शोषित, वंचित समाज में ऐसे पुण्य कार्यों की जितनी सराहना की जाय वह कम ही है। समाज के अन्य लोगों को भी ऐसे पुण्य कार्यों के निमित आगे आना चाहिए।
इंटरमीडिएट कॉलेज मोटाढांक के सभागार में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि ले. कर्नल बीबी ध्यानी, समाजसेवी सुरेंद्र लाल आर्य, प्रकाश कोठारी, संस्था के अध्यक्ष सत्यप्रकाश थपलियाल, महावीर सिंह रावत, जर्नाद्धन ध्यानी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया। सत्यप्रकाश थपलियाल ने समाज के सभी सक्षम लोगों से आग्रह किया कि इस पुण्य के यज्ञ में अपने सुखों के कुछ अंशों की आहूति देने के लिए आगे आये, ताकि एक स्वच्छ समाज की कल्पना साकार हो सके। मंच के उपाध्यक्ष कैप्टन (रिटायर) पीएल खंतवाल ने बताया कि राइका सिगड्डी कक्षा छ: की छात्रा कृष्णा, कक्षा 12 कविता, वैभव, राइका झंडीचौड़ कक्षा 10 की छात्रा नीलम, राइका कलालघाटी कक्षा 11 की छात्रा जिज्ञासा, राखी, सुमित, राइका सत्तीचौड़ कक्षा 9 की छात्रा गुडिया, राइका शिवराजपुर कक्षा 9 के छात्र रोहित, राइका कण्वघाटी के कक्षा 9 के छात्र को तीन-तीन हजार रूपये की धनराशि आर्थिक सहायता/छात्रवृत्ति के रूप में दी गई है। प्रकाश कोठारी ने कहा कि अच्छे नगारिक बनकर देश व समाज सेवा के लायक बनकर राष्ट्र निर्माण में अपना योगदान देना है। इस अवसर पर गणेश जोशी, प्रकाश टम्टा, जर्नाद्धन ध्यानी, दिनेश ध्यानी, अरविंद थपलियाल, श्रीमती ऋतु थपलियाल, इंटर कॉलेज मोटाढांक के प्रधानाचार्य महावीर सिंह बिष्ट आदि मौजूद थे।