जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : भले मौसम कुछ सर्द हो गया हो लेकिन, पेयजल समस्या अब भी बरकरार है। बीरोंखाल ब्लॉक के अंतर्गत पूर्वी नयार नदी के तट पर स्थित व्यापारिक कस्बे बैजरो की करीब एक हजार की आबादी पिछले एक सप्ताह से पेयजल संकट से जूझ रही है। स्थिति यह है कि कस्बे में रह रहे परिवार प्राकृतिक स्रोत और नयार नदी से वाहनों में पानी ढोने को मजबूर हैं। ग्रामीणों ने जल्द समस्या के निराकरण की मांग की है।
बैजरो मुख्य व्यापारिक कस्बा है यह पौड़ी, रामनगर, कोटद्वार व गैरसैंण को जोड़ने वाला बाजार भी है। यहां के लिए जल निगम की ओर से नानस्यूं बैजरो पेयजल योजना बनी है, जिस पर हाल में ही आपदा मद से 15 लाख रुपये खर्च हुए हैं, लेकिन इसके बाद भी ग्रामीणों को पानी नहीं मिल पा रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि मेन लाइन से कुछ लोगों ने अवैध कनेक्शन ले लिए हैं, जिससे टैंक तक पानी नहीं पहुंचने से उन्हें पेयजल संकट से जूझना पड़ रहा है। कहा कि बैजरो बाजार क्षेत्र के लिए जल संस्थान पौड़ी की बापता बैजरो पेयजल योजना से भी न के बराबर पानी आने से ग्रामीणों की दिक्कतें बढ़ गई हैं। बैजरो बाजार क्षेत्र में प्राथमिक विद्यालय समेत तीन अन्य विद्यालय, दो बैंक, होटल, सुलभ शौचालय भी हैं। पानी की कमी के चलते सभी प्रभावित हो रहे हैं। उन्होंने क्षेत्र में पेयजल आपूर्ति सुचारु करने की मांग की है।