मोबाईल व बाईक लूट की घटना में फरार अभियुक्त गिरफ्तार

Spread the love

देहरादून। डोईवाला क्षेत्र में हुई लूट की घटना में फरार चल रहे अभियुक्त को डोईवाला पुलिस ने किया गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार थाना डोईवाला पर वादी प्रदीप कुमार डिमरी पुत्र स्व0 गोविन्द राम डिमरी वार्ड न0- 99 नियर शिव मन्दिर बालावाला देहरादून द्वारा ने 22 मार्च को तहरीर दी थी कि उनका पुत्र ईशांक डिमरी के उनकी बाइक संख्यारू यू0के0-07-डीएस-4363 से घोडा फैक्ट्री बालावाला में क्रिकेट टूर्नामेन्ट देखकर घर वापस आ रहा था इस दौरान दो अज्ञात व्यक्तियों द्वारा उससे लिफ्ट लेने के बहाने वादी के पुत्र के साथ मारपीट कर उससे उसकी बाईक व मोबाइल फोन छीनकर फरार हो गये। वादी द्वारा दिये गये प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना डोईवाला पर तत्काल मु0अ0सं0-103ध्2024 धारारू 392 भादवि पंजीत किया गया।
प्रकरण की गम्भीरता के दृष्टिगत एसएसपी देहरादून द्वारा दिये गए निर्देशों पर गठित पुलिस टीम द्वारा प्रकरण में त्वरित कार्यवाही करते हुए दिनांक 24ध्03ध्2024 को 24 घंटे के अन्दर घटना को अजांम देने वाले अभियुक्त अभिषेक थापा पुत्र जीतू थापा निवासी निर्मल बस्ती कुंआवाला थाना डोईवाला देहारदून उम्र 18 वर्ष को लूटी गयी स्पलेन्डर मो0सा0 सं0रू यू0के0-07-डीएस-4363 के साथ गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था। जिससे पूछताछ में एक अन्य अभियुक्त सुखदेव उर्फ सुखी पुत्र कुशलपाल सिंह निवासी निर्मलबस्ती कुंआवाला डोईवाला जनपद देहरादून उम्र- 21 वर्ष का घटना में संलिप्त होना प्रकाश में आया था जो घटना के बाद से ही लगातार फरार चल रहा था, जिसकी गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम द्वारा लगातार उसके सम्भावित ठिकानों पर दबिशें दी जा रही थी। फरार चल रहे अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम द्वारा सुरागरसी पतारसी करते हुए मुखबिर तंत्र को भी सक्रिय किया गया। मुखबिर खास द्वारा सूचना दी गयी कि अभियुक्त अत्यंत शातिर किस्म का अपराधी है, जो गिरफ्तारी से बचने तथा पुलिस को चकमा देने के उद्देश्य से जोश नशा मुक्ति केन्द्र प्रयास सेवा समिति नकरौदा हर्रावाला में भर्ती हो गया है। पुलिस टीम द्वारा उक्त फरार अभियुक्त को नशा मुक्ति केन्द्र से साथ लेकर उसकी निशानदेही पर निर्मल बस्ती से निर्माणधीन प्लाट की एक दीवार मे टुपाये गये घटना में लूटे गये मोबाइल फोन वीवो को बरामद किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *