चोरी मामले में फरार आरोपी गिरफ्तार
हरिद्वार। रानीपुर कोतवाली क्षेत्र के गढ़ में स्थित गोदाम में चोरी के मामले में फरार चल रहे आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के पास से पुलिस ने ट्रक का टायर बरामद किया है। बीते 16 जनवरी की रात को आरोपी सौरभ निवासी गढ़ ने अपने साथी राकीब निवासी गढ़ रानीपुर के साथ चोरी की थी। मौके से राकीब को पकड़ लिया था। जबकि सौरभ फरार था। इंस्पेक्टर नरेंद्र बिष्ट ने बताया कि फरार आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।