एटीएम ठगी का फरार आरोपी गिरफ्तार
फरवरी माह में दुर्गापुरी के एक एटीएम में हुई थी ठगी की घटना
मामले में दो आरोपियों को पुलिस पहले ही कर चुकी है गिरफ्तार
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार: पुलिस ने एटीएम से पैसे निकालने में मदद के नाम पर धोखे से एटीएम बदलने वाले फरार आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। मामले में दो अन्य आरोपियों को पूर्व में ही गिरफ्तार किया जा चुका है।
कोतवाल विजय सिंह ने बताया कि 27 फरवरी को दिगम्बर सिंह पुत्र गजे सिंह रावत, निवासी-दुर्गापुरी ने अज्ञात व्यक्तियों द्वारा उनकी पुत्री के एटीएम से पैसे निकालने में मदद करने के नाम पर धोखाधड़ी से एटीएम बदलकर खाते से 80,000 रुपये की धनराशि निकालने के सम्बन्ध में कोतवाली कोटद्वार में प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करायी। रिपोर्ट के आधार पर अभियोग की विवेचना उपनिरीक्षक प्रमोद कुमार को सौंपी गई । विवेचना के लिए गठित टीम द्वारा सूचना संकलन के आधार पर धोखाधड़ी में संलिप्त अभियुक्त प्रवेश उर्फ पप्पू ,उम्र-35 वर्ष, पुत्र चतर सिंह, निवासी-ग्राम महतौली थाना देवबन्द, जनपद-सहरानपुर व लवकुश, उम्र-24 वर्ष, पुत्र कदम सिंह, निवासी- ग्राम महतौली को दिनांक 10 मार्च को ही गिरफ्तार कर लिया था और मामले में वांछित चल रहे अभियुक्त रोहित कुमार, उम्र-27 वर्ष, पुत्र अर्जुन सिंह, निवासी-अभिषेक नगर, नवादा रोड़, सहारनपुर को रविवार को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की। बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त को न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।