जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : उत्तर प्रदेश-उत्तराखंड की सीमा पर स्थित देवरामपुर में पुलिस पर हमला करने व सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न करने वाले फरार दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। मामले में अब तक 16 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है।
मालूम हो कि कुछ दिन पूर्व देवरामपुर क्षेत्र में दो गुटों के बीच विवाद हुआ था। इसके बाद मौके पर पहुंची कोटद्वार पुलिस के साथ कुछ लोगों ने मारपीट की। महिलाओं व अन्य लोगों ने उपनिरीक्षक के साथ मारपीट करते हुए पुलिस वाहन पर भी पथराव किया। घटना के बाद पुलिस ने 23 नामजद व कुछ अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। पहले दिन पुलिस ने 10 महिलाओं व चार पुरुषों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। इसके बाद पुलिस घटनास्थल के वीडियो से आरोपितों की पहचान कर उनके खिलाफ कार्रवाई कर रही है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रमेश तनवार ने बताया कि मामले में शनिवार को देवरामपुर निवासी रोहित पुत्र धर्मवीर व तल्ला मोटाढांग निवासी रूद्राक्ष पुत्र राजेंद्र सिंह को गिरफ्तार किया गया है।