फरार चोर गिरफ्तार, मोटर साइकिल बरामद
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : कोतवाली पुलिस ने मोटर साइकिल चोरी के मामले में फरार चल रहे एक आरोपित को गिरफ्तार किया है। आरोपित के पास से चोरी की मोटर साइकिल भी बरामद कर ली गई है।
वरिष्ठ उपनिरीक्षक जयपाल सिंह चौहान ने बताया कि मामले में ग्रास्टनगंज निवासी हरीश नेगी की ओर से कोतवाली में तहरीर दी गई थी। जिसमें उन्होनें बताया था कि उसके घर के समीप से उनकी मोटर साइकिल चोरी हो गई है। मामले में मुकदमा दर्ज कर बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम गठित की गई। बताया कि कुछ दिन पूर्व मामले में राजेंद्र नामक एक युवक को गिरफ्तार किया गया था। जिसकी निशानदेही पर पुलिस ने सोमवार को उसके साथी देहरादून चकराता ग्राम म्योडा निवासी दिव्यम ठाकुर को गिरफ्तार किया। बताया कि दिव्यम वर्तमान में कोटद्वार बड़ोला गली में किराए के कमरे में रह रहा था। आरोपित के पास से पुलिस ने चोरी की गई मोटर साइकिल भी बरामद कर ली है।