फरार वारंटी गिरफ्तार
श्रीनगर गढ़वाल : पुलिस ने चेक बाउंस के मामले में एनआई ऐक्ट के तहत गैर जमानती वारंटी को गिरफ्तार किया है। मंगलवार को एसएसपी पौड़ी लोकेंश्वर सिंह के निर्देशन पर श्रीनगर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मणिभूषण श्रीवास्तव के नेतृत्व में चेक बाउंस मामले में एक साल से फरार चल रहे वारंटी को एनआई ऐक्ट के तहत जारी गैर जमानती वारंट के अनुपालन में 40 वर्षीय मंजीत सिंह गुसाईं, निवासी मणी ग्राम क्यार्क पौड़ी को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। पुलिस टीम में अपर उपनिरीक्षक सुरेश रतूड़ी और पंकज शामिल थे। (एजेंसी)