एबीवीपी व निर्दलीय प्रत्याशी एनएसयूआई को टक्कर देने को तैयार
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : बीजीआर परिसर में 14 अक्टूबर को होने वाले छात्रसंघ चुनाव को लेकर सभी छात्र संगठनों ने चुनाव प्रचार तेज कर दिया है। इस बार एबीवीपी के साथ ही निर्दलीय प्रत्याशी एनएसयूआई को टक्कर देने के लिए तैयार है। तीन सालों से अध्यक्ष पद पर लगातार एनएसयूआई का कब्जा रहा है।
पिछले तीन सालों से लगातार अध्यक्ष पद पर अपना कब्जा जमा रही एनएसयूआई जहां फिर से जीत हासिल करने के लिए मैदान में है तो वहीं एबीवीपी इस बार अध्यक्ष के साथ ही सहसचिव पद पर कब्जा करने के लिए कड़ी मेहनत कर रही है। अध्यक्ष पद निर्दलीय प्रत्याशी भी कड़ी टक्कर देते हुए नजर आ रहे हैं। अध्यक्ष पद पर इस बार त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिल रहा है। बीजीआर परिसर में छात्रसंघ चुनाव में साल 2018 व 19 में अध्यक्ष पद पर एनएसयूआई ने जीत हासिल की। साल 2020 व 21 में कोविड के चलते चुनाव नहीं हो पाए। इसके बाद 2022 में एक बार फिर एनएययूआई ने अध्यक्ष पर पद अपना कब्जा किया। सचिव पद भी साल 2017 से 2022 तक एनएसयूआई ही जीत हासिल करती रही।