बागेश्वर। विश्व तम्बाकू निषेध दिवस के अवसर पर 31 मई को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद बागेश्वर इकाई द्वारा जिला रक्तकोष में रक्तदान शिविर का आयोजन किया। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने युवाओं में बढ़ रही नशे और मादक पदार्थो के सेवन की प्रवृत्ति के हानिकारक परिणामों से अवगत कराने तथा जागरूक करने के उद्देश्य से रक्तदान शिविर का आयोजन किया। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के आयाम स्टूडेंट्स फर सेवा सेवार्थ विद्यार्थी के तहत इस कार्यक्रम का आयोजन कराया गया। अभाविप के जिला संयोजक सौरभ जोशी ने बताया कि अधिकांश युवा आज नशे की गिरफ्त में आकर स्वयं एवं समाज को दूषित कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद छात्र हितों एवं समाज हितों में निरंतर कार्य कर रहा विश्व का सबसे बड़ा छात्र संगठन है। जब जब भी समाज में विद्यार्थी परिषद के योगदान की, युवाओं की योगदान की आवश्यकता पड़ती है अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद प्रथम पंक्ति में खड़ा होकर समाज की सेवा करता है। इससे पूर्व भी एबीवीपी कई मरीजों के लिए रक्त उपलब्ध करा चुका है। बुधवार को आयोजित रक्तदान शिविर में 15 लोगों ने रक्तदान किया और सभी युवाओं ने संकल्प लिया कि वह समाज हित में राष्ट्रहित में निरंतर अपना सहयोग देते रहेंगे। यहां आयोजित कार्यक्रम में प्रदेश उपाध्यक्ष ड बलवंत कुमार, जिला सह संयोजक हिमांशु जोशी, हरेंद्र दानू, योगेश जोशी, विपिन बिष्ट, हरीश कुमार, भावना, ज्योति थापा, बीना कनवाल, लोकेंद्र धपोला, आयुष्मान, विक्रम, शिवि, मुन्ना सिंह, कमल परिहार, तनुज कांडपाल आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।