चमोली। तमिलनाडु में छात्रा की आत्महत्या प्रकरण में आंदोलन कर रहे अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद एबीवीपी कार्यकर्ताओं की गिरफ्तारी के विरोध में गोपेश्वर में एबीवीपी ने प्रदर्शन किया। एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने तमिलनाडु सरकार का पुतला फूंकते हुए मामले में दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने और कार्यकर्ताओं को रिहा करने की मांग की।
गोपेश्वर मुख्य तिराहे पर एबीवीपी के प्रदेश सह मंत्री अमित मिश्रा के नेतृत्व में तमिलनाडु सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। एबीवीपी छात्रों ने कहा कि तमिलनाडु के एक स्कूल में पढ़ाई कर रही छात्रा के उत्पीघ्ड़न के मामले में एबीवीपी ने जब विरोध में प्रदर्शन किया तो राष्ट्रीय महामंत्री निधि त्रिपाठी और अन्य कार्यकर्ताओं को जेल भेज दिया गया। उन्होंने कहा कि न्याय के लिए आवाज उठाने वालों को जेल भेजा जा रहा है। प्रदर्शन कर रहे छात्रों ने अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं की रिहाई और छात्रा को न्याय दिलाने की मांग की। इस मौके पर नगर मंत्री अमित ठाकुर, विपिन जोशी, प्रतीक भटट, राहुल बिष्ट, आशीष त्रिपाठी, सूरज कल्पित, नवदीप पंवार, अमित रावत आदि मौजूद थे।