एबीवीपी ने नीट परीक्षा परिणाम की सीबीआई जांच की मांग
नई टिहरी : नीट-यूजी परीक्षा में गड़बड़ी की आशंका जताते हुए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने सोमवार को प्रदर्शन किया। एबीवीपी ने एचएनबी गढ़वाल विवि के एसआरटी परिसर बादशाहीथौल में प्रदर्शन कर नीट परीक्षा परिणाम की सीबीआई जांच कराने की मांग की है।
सोमवार को प्रदर्शन के दौरान छात्रों ने आरोप लगाया कि नीट परीक्षा में जमकर धांधली हुई है। कहा नीट जैसी परीक्षा में 67 छात्रों के सौ फीसदी अंक कैसे आ सकते हैं। कहा यदि नीट परीक्षा में गड़बड़ी की सीबीआई जांच नहीं की गई तो विद्यार्थी परिषद देश भर में उग्र आंदोलन शुरू करने को बाध्य होगा। उन्होंने एनटीए के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। कहा कि इससे होनहार युवाओं का भविष्य चौपट हो रहा है। प्रदर्शनकारियों में अभाविप के जिला संयोजक गौतम मखलोगा, नगर विस्तारक प्रमेश जोशी, छात्र संघ अध्यक्ष अंशुल भंडारी, सचिव नम्रता मखलोगा, अंकित रमोला, नीतीश कोठारी, आशीष राणा, विपिन नेगी, गोपी उनियाल आदि मौजूद रहे। (एजेंसी)