एबीवीपी का जिला सम्मेलन 20 फरवरी को
श्रीनगर गढ़वाल : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का जिला सम्मेलन 20 फरवरी को श्रीनगर में आयोजित होगा। सम्मेलन में एबीवीपी की चार इकाइयों देवप्रयाग, पौड़ी, श्रीनगर व चौरास से स्कूल व कॉलेजों के कार्यकर्ता शामिल होंगे। मौके पर कार्यकर्ताओं ने जिला सम्मेलन के पोस्टर का विमोचन भी किया।
बिड़ला परिसर छात्र संघ भवन में पोस्टर विमोचन कार्यक्रम के दौरान एबीवीपी के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य संदीप राणा ने बताया कि सम्मेलन के दौरान श्रीनगर में आकर्षक विद्यार्थी संगम शोभा यात्रा व हुंकार रैली निकाली जाएगी। इस दौरान परिषद से अधिक से अधिक छात्रों के जुड़ने का आह्वान भी किया जाएगा। साथ ही सम्मेलन में शिक्षा से सबंधित विभिन्न प्रस्ताव पारित किए जाएंगे। उन्होंने इस दौरान गढ़वाल विवि में अधिकारियों के पदों पर स्थायी नियुक्तियों की भारी कमी होने पर भी नाराजगी व्यक्त की। मौके पर जिला संयोजक अमन पंत, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य गीता गड़िया, जसवंत राणा, दीपक चौधरी, अंजलि, राहुल पंवार, महिपाल बिष्ट आदि मौजूद रहे। (एजेंसी)