अभाविप ने मेधावी छात्रों को सम्मानित किया
श्रीनगर गढ़वाल : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद श्रीनगर इकाई ने रेनबो पब्लिक स्कूल में एबीवीपी के 75वें स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में उत्कृष्ट सम्मान समारोह अयोजित किया। जिसमें कक्षा 8वीं से कक्षा 12वी में प्रथम, द्वितीय, तृतीय आने वाले छात्रों को सम्मानित किया गया। इस मौके पर बतौर मुख्य अतिथि महिला उपनिरीक्षक रीना नेगी ने बच्चों को नशे से दूर रहने, स्वच्छता, साइबर क्राइम, सेल्फ डिफेंस आदि को लेकर जागरूक किया। कहा जल्द ही परिषद के साथ मिलकर पुलिस छात्राओं को सेल्फ डिफेंस के कार्यक्रम आयोजित करेगी। इस मौके पर एबीवीपी के प्रदेश मंत्री ऋतांशु कंडारी ने एबीवीपी के 75 वर्ष के इतिहास विकास को छात्रों के बीच रखा। उन्होंने छात्रों को राष्ट्र के विकास में अपना योगदान सुनिश्चित करने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर जिला संयोजक अमन पंत, रेनबो पब्लिक स्कूल के संरक्षक रिधीश उनियाल, विभाग संगठन मंत्री शाश्वत खंडूड़ी, खुशी, दीपक, दीपांशु, महीपाल, आरती, तुषार, जसवंत राणा आदि मौजूद (एजेंसी)