एवीबीपी की हरिद्वार नगर कार्यकारिणी घोषित
हरिद्वार। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद हरिद्वार देवपुरा विभाग कार्यालय पर हरिद्वार नगर की कार्यकारिणी की घोषणा की गई। जिसमें चुनाव अधिकारी डॉ हिमांशु पंडित ने कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद विश्व का सबसे बड़ा छात्र संगठन है और छात्र-छात्राओं के हित के लिए हमेशा तत्पर रहता है। सम विषम परिस्थितियों में भी विद्यार्थी परिषद शिक्षार्थियों के साथ मजबूती के साथ खड़ा रहता है व निर्वत मान नगर मंत्री ने पूरे वर्ष भर विद्यार्थी परिषद ने जो कार्य किए जैसे मिशन साहसी एजुकेशन पॉलिसी को लेकर शिक्षाविदों की बैठक कोरोना काल में छात्र-छात्राओं की सहायता जैसे अनेक कार्यक्रमों का व्याख्यान किया व निर्वतमान नगर अध्यक्ष ने पुरानी कार्यकारिणी को भंग किया एवं चुनाव अधिकारी डॉ हिमांशु ने नगर अध्यक्ष पर डॉ जगराम मीणा की घोषणा की एवं नगर मंत्री अमन कुशवाहा की घोषणा की। कार्यकारिणी के इसी क्रम में तहसील संयोजक नवजोत वालिया को तहसील सह संयोजक पुलकित राजा को एवं नगर उपाध्यक्ष डॉ अमित अग्रवाल, डॉ कंचन , डॉ हिमांशु गुप्ता , डॉ हिमांशु सिंह को बनाया गया एवं नगर सह मंत्री आदर्श कश्यप, आशीष पोखरियाल, साक्षी सिंह, जय चड्डा को बनाया गया मीडिया संयोजक संचित चैहान आंदोलन प्रमुख शैलेश त्रिपाठी राष्ट्रीय कला मंच प्रमुख प्रीति चैहानैथ्क् संयोजक आदित्य कपूर सेवा कार्य प्रमुख वैभव अरोड़ा संस्कृत आयाम प्रमुख विश्वात्मानंद व गोविंद , मैडिविजन संयोजक डॉ राकेश, सह संयोजक डॉ अभिजीत व उर्वशी सैनी डिग्री कॉलेज प्रमुख पारस शर्मा इंटर कॉलेज प्रमुख तुषार सक्सेना विश्वविद्यालय संयोजक हर्षित मलिक छात्रावास प्रमुख युधिष्ठिर वालिया योग कार्य प्रमुख सपना सिंह सह प्रमुख वीरेंद्र सिंह एवं नगर कार्यकारिणी सदस्य राहुल गिरी, गौरव, रोहित ,अकाश ,तान्या , अंजनय ,आस्था की घोषणा की गई। इस दौरान विभाग संगठन मंत्री राहुल सारस्वत प्रदेश सह कोषाध्यक्ष डॉ नवीन पंत प्रदेश सह मंत्री चर्चित बालियान ,जिला संयोजक राहुल चैधरी पूर्व नगर मंत्री करण वर्मा आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।