एबीवीपी ने भेजा उच्च शिक्षा मंत्री को ज्ञापन
पिथौरागढ़। एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने महाविद्यालय में एनएसएस कैंप प्रारंभ करने सहित अन्य मांगों को को लेकर उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.धन सिंह रावत को ज्ञापन भेजा। उन्होंने एक सप्ताह के भीतर मांग पूरी नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी। गुरुवार को एलएसएम महाविद्यालय में एबीवीपी के नगर मंत्री अशोक उप्रेती के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने प्राचार्य के माध्यम से मंत्री को ज्ञापन भेजा। कहा कि उच्च शिक्षा के अंतर्गत कई माह से एनएसएस कैंप के लिए धन आवंटित नहीं किया गया है। कहा कि कई छात्र-छात्राओं को परीक्षा फार्म भरने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने बिना विलम्ब शुल्क लिए विद्यार्थियों को प्रवेश देने की मांग की है। कार्यकर्ताओं ने समस्याओं का एक सप्ताह के भीतर समाधान नहीं होने पर महाविद्यालय परिसर में आंदोलन की चेतावनी दी है। इस दौरान एबीवीपी के प्रदेश सह मंत्री संदीप बोरा,जिला संयोजक पंकज वाल्मीकि,कॉलेज मंत्री पीयूष उप्रेती,इंदर बथियाल,हेमराज,इशिता,नेहा,पूजा,स्वाति,शिवम मौजूद रहे।