कोटद्वार। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने प्रदेश सरकार से गरीब एवं निर्धन परिवार के छात्र-छात्राओं को परीक्षा शुल्क में छूट देने की मांग की है। अभाविप के कार्यकर्ताओं ने कहा कि लॉकडाउन के कारण अभिभावकों की आय के स्रोत बंद हो गये है। ऐसे में अभिभावक अपने बच्चों की फीस जमा कैसे कर पायेगें।
अभाविप के आशीष केष्टवाल, तरूण ईष्टवाल, अंकुश घिल्डियाल, शिवांशु शाह ने उपजिलाधिकारी योगेश मेहरा के माध्यम से प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत को भेजे ज्ञापन में परीक्षा शुल्क को लेकर आपत्ति जताई। छात्र नेता तरूण ईष्टवाल ने कहा कि महाविद्यालय में पढ़ने वाले अधिकांश छात्र-छात्राएं मध्यम एवं गरीब परिवार से आते है। कोरोना महामारी के चलते मजदूर परिवार को आर्थिक समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। वहीं, अभिभावकों की आर्थिक स्थिति भी वर्तमान में ठीक नहीं है। इस कारण वह विद्यार्थियों की परीक्षा शुल्क जमा करने में असमर्थ है। कोरोना महामारी के चलते लॉकडाउन के कारण रोजमर्रा की आय पर निर्भर रहने वाले मजदूर परिवार को काफी आर्थिक समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। लॉकडाउन के कारण अभिभावकों के पास कामकाज ना होने के कारण उनकी आर्थिक स्थिति काफी बदहाल हो चुकी है। जिस कारण वह बच्चों की परीक्षा शुल्क भरने में असमर्थ है। उन्होंने कहा कि गरीब एवं निर्धन परिवार के छात्र-छात्राओं को परीक्षा शुल्क में छूट दी जानी चाहिए।