एबीवीपी-एनएसयूआई ने कलेज में सीटें बढ़ाने की मांग की
चम्पावत। पीजी कलेज में बीए प्रथम सेमेस्टर में सीट बढ़ाने की मांग को लेकर एबीवीपी और एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने प्राचार्य के माध्यम से सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय के कुलपति को ज्ञापन भेजा। उन्होंने कहा कि अगर जल्द सीटें नहीं बढ़ाई गई तो छात्र आंदोलन के लिए बाध्य होंगे। मंगलवार को विभाग एबीवीपी संयोजक विवेक पुजारी और एनएसयूआई के जिलाध्यक्ष रोहित ढेक के नेतृत्व में प्राचार्य ड़ संगीता गुप्ता को ज्ञापन देकर कहा कि कलेज में बीए प्रथम सेमेस्टर में 200 छात्र-छात्राएं प्रवेश से वंचित हो गए हैं। दोनों संगठनों के पदाधिकारियों ने कहा कि 200 छात्र-छात्राओं में 150 छात्र-छात्राएं अनलाइन और 50 अफ लाइन वाले वंचित रह गए है। उन्होंने कुलपति से कहा कि तीन दिन के अंदर कलेज में वंचित छात्र-छात्राओं को प्रवेश दिया जाए। कार्रवाई न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी। इस मौके पर एबीवीपी के नीरज सक्टा, रोबिन मेहता, मयंक ढेक, अमन बोहरा, गौरव पांडेय, दीपांशु माहरा, अनिकेत ढेक, मयंक ढेक, शिखर वर्मा, विमल माहरा, मनीष बिष्ट जबकि एनएसयूआई के धीरज बिष्ट, प्रवीन ढेकघ्, रितिक सिंह, साहिल, सागर, दीपक, हिमांशु, नीरज आदि मौजूद रहे।