भर्ती घोटाले पर अभाविप ने दिया धरना
यूकेएसएसएससी भर्ती घोटाले की निष्पक्ष जांच की मांग
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार:अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के सदस्यों ने यूकेएसएसएससी भर्ती एवं अन्य नियुक्तियों में हुए घोटालों पर शीघ्र कार्रवाई करने की मांग की है। इस संबध में परिषद ने तहसील में सांकेतिक धरना प्रदर्शन किया और उप जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को ज्ञापन प्रेषित किया।
ज्ञापन में कहा गया है कि भर्तियों में हो रहे घोटालों के लगातार उजागर होने पर प्रदेश का बुद्धिमान युवा अपने आप को ठगा महसूस कर रहा है। लंबे समय से परीक्षा की तैयारी कर रहा युवा घोटाले उजागर होने से परेशान है। ज्ञापन में मुख्यमंत्री से शीघ्र कार्रवाई करने की मांग के साथ ही चेतावनी भी दी गई है कि मामले में शीघ्र कार्रवाई नहीं होने की स्थिति में परिषद उग्र आंदोलन पर बाध्य होगी। ज्ञापन प्रेषित करने वालों में जिला विस्तारक मृदुल भट्ट, जिला संयोजक तरूण इष्टवाल, अनुराग कंडवाल शिवांशु शाह, अनुराग थापा, मयंक विश्नोई, स्वाति गैरोला, ईशा गोदियाल आदि थे।