अभाविप ने निकाली रानी लक्ष्मीबाई के जन्मदिन पर शौर्य यात्रा
हल्द्वानी। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) की हल्द्वानी इकाई ने शनिवार को वीरांगना महारानी लक्ष्मीबाई के जन्मदिन पर शौर्य यात्रा निकाली। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने लक्ष्मीबाई के शौर्य का भी प्रदर्शन किया। एमबीपीजी कलेज से शुरू हुई शौर्य यात्रा को विभाग प्रमुख इंद्रजीत सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने कहा कि एबीवीपी प्रत्येक वर्ष महारानी लक्ष्मीबाई की जयंती को राष्ट्रीय स्त्री शक्ति दिवस के रूप में मनाती आ रही है। पूरे देश में परिषद के कार्यकर्ता विभिन्न प्रतियोगिता, विचार गोष्ठी, सम्मेलन और शोभायात्रा के माध्यम से लक्ष्मीबाई के शौर्य गाथा को बताते हैं। शोभायात्रा एमबीपीजी कलेज से नैनीताल रोड होते हुए तिकोनिया चौराहे तक गई। नगर मंत्री निखिल सोनकर ने कहा कि परिषद कार्यकर्ता प्रत्येक वर्ष राष्ट्रीय कार्यक्रम हर्षोल्लास से आयोजित करते हैं। यात्रा में जिला संयोजक सूरज रमोला, पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष कुलदीप कुल्याल, विभाग संयोजक कमलेश भट्ट, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य कौशल बिरखानी, भुवन जोशी, राकेश उप्रेती, जिला सह संयोजक रश्मि लमगड़िया, नगर विस्तारक दीपेंद्र कुल्याल, नगर सहमंत्री सलोनी मेहरा, करन बिष्ट, नगर कलामंच प्रमुख अंजलि पांडे, कलेज अध्यक्ष निश्चय आदि शामिल रहे।