जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी: हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय के पौड़ी परिसर में कई समस्याओं से छात्र-छात्राएं परेशान हैं। समस्याओं के हल की मांग को लेकर छात्र नेता कई बार आंदोलन भी कर चुके हैं। परिसर की समस्याओं को हल करने की मांग को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं द्वारा पूर्व सीएम एवं सांसद गढ़वाल तीरथ सिंह रावत से मुलाकात कर बीजीआर परिसर पौड़ी की विभिन्न समस्याओं को हल करने की मांग उठाई। सांसद ने कार्यकर्ताओं को उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है। सांसद तीरथ सिंह रावत को मिले एबीवीपी कार्यकर्ता अनिरूद्ध ने बताया कि बीजी आर परिसर पौड़ी में सत्र 2023 में होने वाली सीयूईटी परीक्षा में स्थानीय छात्र-छात्राओं को 40 फीसदी आरक्षण देने, परिसर में एम कॉम संकाय को शुरू करने, स्वामी विवेकानंद की मूर्ति को परिसर में स्थापित करने की मांग की गई। जिस पर सांसद ने उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है।