एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने तमिलनाडु में एक छात्रा द्वारा आत्महत्या किए जाने पर विरोध जताया गया है। इस दौरान एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने तमिलनाडु सरकार का पुतला फूंका। शुक्रवार को एबीवीपी ने तमिलनाडु सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। प्रदर्शन में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य ऋतिक असवाल ने कहा कि तमिलनाडु में धर्मांतरण के दबाव में एक छात्रा द्वारा आत्महत्या की गई। जब इसका विरोध किया गया तो एबीवीपी की राष्ट्रीय महामंत्री निधि त्रिपाठी सहित 35 कार्यकर्ताओं को जेल भेज दिया गया है। जिसको लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद में आक्रोश है। प्रदर्शन के दौरान एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने तमिलनाडु सरकार का पुतला भी फूंका। प्रदर्शन करने वालों में नगर मीडिया प्रभारी मंजीत असवाल, अनिरूद्ध सिंह, कुश रावत, अंकित रावत, शुभम पंवार, गौतम, राधे जुयाल आदि शामिल थे।