50 प्रतिशत आरक्षण की मांग को लेकर अभाविप कार्यकर्ताओं का अनिश्चिकालीन धरना शुरू
श्रीनगर गढ़वाल : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद कार्यकर्ताओं ने गढ़वाल विवि में सीयूईटी के आधार पर होने वाले प्रवेश में उत्तराखंड के छात्रों को 50 प्रतिशत आरक्षण, स्नातकोत्तर कक्षाओं में प्रवेश के लिए 5 प्रतिशत कैंपस वेटेज एवं रिक्त सीटों पर मेरिट के आधार पर प्रवेश दिए जाने की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया है। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने कहा कि यदि उनकी मांग पर दो दिन के भीतर सकारात्मक निर्णय नहीं आता है तो उन्हें भूख हड़ताल व उग्र आंदोलन करने को विवश होना पड़ेगा।
सोमवार को विद्यार्थी परिषद के केंद्रीय कार्यसमिति सदस्य संदीप राणा, विभाग संगठन मंत्री शाश्वत खंडूड़ी के नेतृत्व में कार्यकर्ताओें ने विवि के प्रशासनिक गेट के सम्मुख विवि प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। इस दौरान छात्रों ने कहा कि लंबे समय से तीन सूत्रीय मांगों पर कार्रवाई की मांग की जा रही है। लेकिन उनकी मांग की उपेक्षा की जा रही है। धरना स्थल पर पहुंची गढ़वाल विवि की कुलपति प्रो. अन्न्पूर्णा नौटियाल ने कहा कि छात्रों की मांग के संदर्भ में यूजीसी व केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय को पत्र भेजा गया है। सीयूईटी के आधार पर होने वाले प्रवेश में उत्तराखंड के छात्रों को 50 प्रतिशत आरक्षण नीतिगत मामला होने के चलते विवि प्रशासन इस पर निर्णय नहीं ले सकता है। इस मामले में केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ही निर्णय ले सकता है। कहा छात्रों की मांगों को लेकर वह गंभीर हैं। इस मौके पर गढ़वाल विवि के प्रति कुलपति प्रो. आरसी भट्ट, मुख्य नियंता प्रो. बीपी नैथानी ने छात्रों को काफी समझाने की कोशिश की, लेकिन छात्र मांगों पर अड़े रहे। धरना देने वालों में महिपाल बिष्ट, जसवंत राणा, आयुष कंडारी, दीपक चौधरी, दीपांशु मलवाल, महिपाल बिष्ट, शेखर रावत, हितेष पुंडीर, सागर, शुभम, नितेश गोदियाल, अभिषेक, विकास कपरवाण, अनुष्का, दीक्षा, गीता आदि मौजूद रहे। (एजेंसी)