अभाविप की जिला समिति बैठक संपन्न
देहरादून। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् जिला समिति बैठक संपन्न हुई। जिसके बाद प्रेस वार्ता में नवनियुक्त जिला प्रमुख ड अजय मोहन सेमवाल ने बताया कि 22 वां प्रान्त अधिवेशन श्रीनगर गढ़वाल में हुआ। पहली बार महिला प्रान्त अध्यक्ष देहरादून से ड ममता सिंह एवं महिला प्रान्त मंत्री अल्मोडा से काजल थापा निर्वाचित हुई। महिलाओं को विभाग, जिला स्तर पर दायित्व दिए गए है।
देहरादून के नवनियुक्त जिला संयोजक चन्दन नेगी ने बताया अधिवेशन मे शिक्षा की वर्तमान चुनौतियां और समाज की भूमिका, उत्तरांचल प्रदेश का वर्तमान परिदृश्य पर प्रस्ताव पास किए गए। प्रदेश उपाध्यक्ष ड राजेश भट्ट, प्रदेश सह मंत्रीाषभ रावत, प्रदेश कोषाध्यक्ष रमाकांत श्रीवास्तव, प्रान्त कार्यालय मंत्री मनीष राय, प्रान्त सह छात्रा प्रमुख हिमाक्षी निझोन, प्रान्त संस्त प्रमुख विवेक ममगाईं, प्रान्त संयोजक राष्ट्रीय कला मंच सागर तोमर, प्रदेश जनजाति प्रमुख राहुल चौहान, प्रान्त सोशल मीडिया प्रमुख मनीष सैनी, प्रान्त सह एफडी प्रमुख आशीष जोशी, गढ़वाल संयोजक हिमांशु कुमार, विभाग प्रमुख ड विजय बहुगुणा, विभाग संगठन मंत्री नागेन्द्र बिष्ट, विभाग संयोजक अनीता रांगड़, विभाग सहसंयोजक विशाल सिंह, आदित्य पडियार, विभाग छात्रा प्रमुख सृष्टि ढौंडियाल, विभाग सहछात्रा प्रमुख मनोरमा रावत, जिला प्रमुख अजय मोहन सेमवाल, जिला संयोजक चन्दन नेगी, जिला सहसंयोजक किरन कठायत, नगर विद्यार्थी विस्तारक कैलाश बिष्ट, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य ड पुष्पेन्द्र शर्मा, कुलदीप पंवार,विकास कोहली, समृधि सिंह, सत्यम कनौजिया, अमित पंवार, प्रीतम सिंह और पूर्णकालिक योजना में डीएवी के छात्र नेता सूरज चंद अब हल्द्वानी के नगर विस्तारक, कार्तिक तोमर को सहप्रान्त कार्यालय मंत्री के नाम की महत्वपूर्ण दायित्वों पर घोषणा हुई । विभाग संयोजक अनीता रांगड़ ने बताया जिला कार्य समिति की आगामी एक माह की योजना बनी। प्रान्त संगठन मंत्री प्रदीप शेखावत, प्रान्त सहमन्त्रीाषभ रावत, प्रान्त छात्रा प्रमुख हिमाक्षी, विभाग संगठन मंत्री नागेन्द्र बिष्ट, महानगर अध्यक्ष ड हरिओम शकर आदि उपस्थित रहे। जिसमें सदस्यता अभियान 16 से 20 जनवरी, स्वाधीनता के 75 वर्ष के कार्यक्रम व संगोष्ठी, आयाम कार्य, नगर इकाई व कलेज व विश्वविद्यालय की घोषणा, 23 जनवरी- सुभाष चंद्र बोस जयंती पर महानगर द्वारा रक्तदान शिविर लगाया जाएगा। 26 जनवरी पर घर घर तिरंगा, सत प्रतिशत मतदान जागरूकता अभियान, महिला समस्याओं को लेकरातुमती अभियान चलाएगी, साथ में नगर इकाई, कलेज इकाई का भी गठन इस माह करना है। इस दौरान जिला सह सयोंजक किरण कठायत आदि मौजूद रहे।