अल्मोड़ा। तीन सूत्री मांगों के निराकरण को लेकिर गुरुड़ाबाज महाविद्यालय में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का क्रमिक अनशन जारी है। शनिवार को छठे दिन भी क्रमिक अनशन जारी रहा। इस दौरान छात्रों ने विवि और कलेज प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। जल्द मांग पूरी नहीं होने पर पूरे परिसर में आंदोलन तेज करने की चेतावनी दी। धरना स्थल पर परिषद के प्रदेश सह मंत्री पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष राजन चंद्र जोशी ने कहा कि यह लड़ाई छात्रों की सरकार व प्रशासन के खिलाफ है। छात्रों की मांगों पर प्रशासन व सरकार का मुंह फेरना बहुत ही निंदनीय है। कहा कि महाविद्यालय में बीते कई सालों से विभिन्न विषय स्वीत है। लेकिन विषय संचालित नहीं होने से छात्र अन्यत्र जाने को मजबूर हैं। यहां विभाग संगठन मंत्री शिवम पांडे, दीपक भैसोड़ा, गौरव नैनवाल, हरीश पांडे, पूर्व अध्यक्ष बसंत चम्याल, ममता गैड़ा, रंजीत भैसोड़ा, ललित सिंह बिष्ट, हर सिंह, रूप सिंह, दिनेश साह आदि मौजूद रहे।