जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्व. थान सिंह रावत राजकीय महाविद्यालय नैनीडांडा में छात्रसंघ चुनाव में अध्यक्ष पद पर एबीवीपी की प्रत्याशी शिवांगी ने जीत दर्ज की। 90 मतों में से शिवांगी को 77 वोट मिले। जबकि यूएफएफ की प्रत्याशी समीक्षा को 11 मतों से संतोष करना पड़ा। एक मत नोटा को मिला। चुनाव में उपाध्यक्ष पद पर प्रज्वल नेगी, सचिव पद पर संगीता, सह सचिव पद पर प्रियांशी, कोषाध्यक्ष पद पर मालती और विश्व विद्यालय प्रतिनिधि पद पर दीपक सिंह निर्विरोध निर्वाचित घोषित किए गए। मुख्य चुनाव अधिकारी डॉ. पवन कुमार ने बताया कि चुनाव परिणाम के बाद सभी निर्वाचित प्रत्याशियों को शपथ दिलाई गई।