एबीवीपी का धरना छठेंं दिन भी जारी रहा
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : एबीवीपी का धरना सोमवार को छटवें दिन भी जारी रहा। छात्रों ने हस्ताक्षर अभियान चलाया। विश्वविद्यालय में नए सत्र में चल रहे प्रवेश में रिक्त सीटों पर मेरिट के आधार पर प्रवेश करने, सीयूईटी प्रवेश परीक्षा के आधार पर उत्तराखंड के छात्र छात्राओं को 50 फीसदी आरक्षण देने, कैंपस वेटेज पूर्व की भांति करने, गढ़वाल विवि से स्नातक करने वाले छात्र को स्नातकोत्तर में 5 फीसदी वेटेज देने की मांग को लेकर एबीवीपी बीते बुधवार से कालेज में अनिश्चितकालीन धरना दे रही है। इस दौरान एबीवीपी ने विश्वविद्यालय प्रशासन पर उपेक्षा करने का आरोप भी लगाया। इस मौके पर इस मौके पर एबीवीपी के विभाग सहसंयोजक ऋतिक असवाल, सह संयोजक अनिरूद्ध सिंह, छात्र संघ उपाध्यक्ष आयुष रावत, नगर विस्तारक अभिषेक, नगरमंत्री मंजीत असवाल, अभिषेक जुगराण, ऋषभ बलूनी, हिमांश, आशीष, अंश तोमर, विनय रावत आदि शामिल रहे।