तेज होगा टीकाकरण: जुलाई अंत तक 25 करोड़ व अगस्त-सितंबर में 30 करोड़ खुराक खरीदने का लक्ष्य
नई दिल्ली , एजेंसी। केंद्र सरकार ने टीकों की किल्लत दूर करने व टीकाकरण तेज करने की तैयारी शुरू कर दी है। जुलाई अंत तक सरकार ने वैक्सीन की 20-25 करोड़ खुराक और अगस्त-सितंबर में 30 करोड़ खुराक की खरीदने का लक्ष्य रखा है।
सरकारी सूत्रों ने रविवार को इस बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सीरम इंस्टीट्यूट अफ इंडिया (एसआईआई) जून माह में सरकार को कोविशील्ड वैक्सीन की 10-12 करोड़ खुराक प्रदान करेगा।
स्वास्थ्य मंत्रालय ने शनिवार शाम को बताया था कि बिहार, दिल्ली, गुजरात, मध्यप्रदेश, राजस्थान और उत्तर प्रदेश में 18-44 वर्ष आयु वर्ग के 10 लाख से अधिक लाभार्थियों को टीके की पहली खुराक दी जा चुकी है। मंत्रालय ने कहा कि अस्थायी रिपोर्ट के अनुसार, देश में कुल मिलाकर 21 करोड़ 18 लाख 39 हजार 768 खुराकें शनिवार शाम तक दी जा चुकी थी।