जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : माननीय उत्तराखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल के माह सितंबर 2024 के प्लान एक्शन के अनुपालन में जनपद पौड़ी गढ़वाल के पैनल अधिवक्ताओं की मासिक बैठक आयोजित की गई।
बुधवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण में आयोजित बैठक में सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पौड़ी गढ़वाल अकरम अली ने बैठक में उपस्थित सभी नामित पैनल अधिवक्ताओं को प्रभावी नि:शुल्क पैरवी करने हेतु प्रोसाहित किया। जनपद के दुर्गम क्षेत्र के परा विधिक कार्यकर्ताओं को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से एक्शन प्लान की जानकारी दी गई है। उन्होंने सभी पीएलवी को अपने-अपने कार्य क्षेत्र में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की एक्शन प्लान के तहत कार्यों में तेजी लाने एवं उनकी रिपोर्ट कार्यालय को समय पर भेजने के लिए निर्देशित किया। उन्होंने सभी पराविधिक कार्यकर्ताओं को निर्देशित किया कि वे ईमानदारी से कार्य करेंगे क्योंकि वे समाज में ऐसे व्यक्ति की सहायता करेंगे जो आर्थिक या अन्य अभाव के कारण अपने अधिकारों को प्रभावी कराने हेतु समुचित कार्यवाही नहीं कर पा रहे हैं। इस अवसर पर बार जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष सुभाष रतूड़ी, अधिवक्ता विनोद कुमार, कुसुम नेगी, कमल प्रसाद बमराडा, दिनेश चंद्र गैरोला, आमोद नैथानी, महेश बलूनी, अतुल पोखरियाल, गब्बर सिंह सहित पीएलवी जगमोहन डांगी, आरती जुयाल, पूनम, प्रकाश सिंह आदि मौजूद रहे।