संकल्प परियोजना के क्रियान्वयन में तेजी लाने बल दिया
अल्मोड़ा। जिले में संकल्प परियोजना के बेहतर कार्यान्वयन को लेकर कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिला कौशल समिति की ओर से आयोजित कार्यशाला में इसके विभिन्न आयामों पर व्यापक चर्चा की गई। संकल्प परियोजना युवाओं के लिए गुणवत्ता और बाजार-प्रासंगिक प्रशिक्षण तक पहुंच बढ़ाने व कौशल विकास के लिए संस्थागत तंत्र को सुदृढ़ करने के लिए चलाई जा रही है। मुख्य विकास अधिकारी नवनीत पांडे की अध्यक्षता में हुई कार्यशाला में संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम यूएनडीपी की देहरादून से पहुंची टीम ने संकल्प परियोजना के संदर्भ में विस्तृत जानकारी दी। टीम में शामिल राज्य संदर्भ प्रतिनिधि रोहित मैसी ने जिला कौशल समिति के सदस्यों सहित संबंधित विभागों के सदस्यों आदि की भूमिका पर भी प्रकाश डाला। स्किल ट्रेनिंग को लेकर भी जानकारी दी। संचालन क्षेत्रीय सेवायोजन अधिकारी ने वाईएस रावत किया गया। यहां मुख्य शिक्षाधिकारी एचबी चंद, महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र मीरा बोहरा आदि मौजूद रहे।