चार मोटर मार्गों के निर्माण को मिली स्वीकृति
जयन्त प्रतिनिधि।
श्रीनगर गढ़वाल। देवप्रयाग विधानसभा के अंतर्गत चार मोटर मार्गों को शासन स्तर से प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति मिली है। देवप्रयाग विधायक विनोद कंडारी ने बताया कि देवप्रयाग विधानसभा के चारों मोटरमार्गों का निर्माण कार्य राज्य योजना के अंतर्गत 1 करोड़ 35 लाख 96 हजार रुपये की लागत से किया जाएगा। कंडारी ने बताया कि गुजेठा मोटर मार्ग के पांच किमी से कावड़ा से जनवाड़ा] दुरोगी ग्राम से क्यार्सी] विकासखंड कीर्तिनगर के जखेड़ से सुमाड़ी कपरोली और मेहड़ से पाउखाल तक मोटरमार्ग का नवनिर्माण कार्य किया जाएगा।