अच्छा कार्य करने पर आशा, आशा फैसिलिटेटर एवं ब्लॉक कोर्डिनेटरों को सम्मानित किया
-बेतालघाट की पुष्पा को सर्वेश्रेष्ठ आशा कार्यकत्री का पुरस्कार
नैनीताल। स्वास्थ्य विभाग की ओर से महिला दिवस पर भीमताल के एक होटल में जिले की आशा, आशा फैसिलिटेटर और ब्लॉक कोऑर्डिनेटरों का सम्मेलन आयोजित कराया गया। इसका शुभारंभ सीएमओ डॉ. भागीरथी जोशी ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस दौरान जिले में अच्छा कार्य करने पर आशा, आशा फैसिलिटेटर एवं ब्लॉक कोर्डिनेटरों को सम्मानित किया गया। आशा वर्ग में सर्वेश्रेष्ठ आशा कार्यकत्री का पुरस्कार बेतालघाट ब्लॉक की पुष्पा जोशी ने जीता, जबकि रामनगर की कमला बधानी व हल्द्वानी की सरोज रावत दूसरे एवं ओखलकांडा की ईश्वरी लमगड़िया तीसरे स्थान पर रहीं। इसी प्रकार आशा फैसिलिटेटर में अच्छा कार्य करने पर बेतालघाट की आशा देवी को प्रथम, रामनगर की मीना देवी को द्वितीय एवं हल्द्वानी की ममता गोस्वामी को तृतीय पुरस्कार मिला। ब्लॉक कोऑर्डिनेटर में बेतालघाट के विनोद जोशी प्रथम रहे। सीएमओ डॉ. भागीरथी जोशी ने आशा कार्यकत्रियों को संबोधित करते हुए उन्हें पुरस्कृत किया। इस दौरान बेटी पढ़ाओ, बेटी बचाओ पर नुक्कड़ नाटक भी हुआ। यहां एसीएमओ डॉ. आरपीएस नेगी, डॉ. तरुण कुमार टम्टा, डॉ. सुधीर कन्याल, डॉ. हिमांशु कांडपाल, मदन मेहरा, नंदन जोशी, दीवान बिष्ट, हरेंद्र कठायत, दीपक कांडपाल व मनोज आदि मौजूद रहे।