गंगोत्री हाईवे पर भागीरथी नदी की तरफ मुड़ी कार, हादसा टला
उत्तरकाशी। गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर डबराणी पुल के पास शनिवार सुबह एक कार वाहन अचानक अनियंत्रित होकर भागीरथी नदी की तरफ जा मुड़ी। बताया जा रहा है कि गाड़ी का ईयर बैग खुल गया था। जिस कारण वाहन नदी की ओर जा गिरी। गाड़ी में सिर्फ चालक सवार था जिसको किसी प्रकार की चोट नहीं आई है। जिला आपदा कंट्रोल से मिली जानकारी के मुताबिक पटेलनगर देहरादून निवासी सुखविंदर सिंह बीते शुक्रवार को गंगोत्री यात्री लेकर गया था। शनिवार सुबह अकेले वापस लौट रहा था, डबराणी के पास पहुंचते ही अचानक गाड़ी अनियंत्रित होकर नदी की तरफ मुड़ गई।