संगम स्थित सुरंग के पास मलबा आने से आवाजाही बंद, हादसा टला
रुद्रप्रयाग : मुख्यालय में हुई भारी बारिश के चलते केदारनाथ हाईवे पर संगम में स्थित सुरंग के ऊपरी क्षेत्र से मलबा आने के बार यहां आवाजाही बंद हो गई। गनीमत रही कि इस दौरान किसी वाहन की आवाजाही नहीं हुई। एनएच लोनिवि द्वारा सुरंग का मलबा हटा दिया गया है। गुरुवार देर रात से हो रही बारिश के चलते मध्य रात्रि के बाद अचानक संगम स्थित सुरंग के अगले हिस्से की पहाड़ी से भूस्खलन होकर मलबा और बोल्डर हाईवे पर गिर गए। जबकि कुछ मलबा सुरंग के अंदर भी गिरा। इससे सुरंग के अंदर से वाहनों की आवाजाही बंद हो गई है। तिलवाड़ा और केदारनाथ की तरफ जाने और आने वाले वाहनों को जवाड़ी बाईपास से भेजा जा रहा है। यह वैकल्पिक मार्ग पूरी तरह खुला है। वाहनों की जवाड़ी बाईपास से आवाजाही हो रही है। इधर, यात्रा शुरू होने से पहले एनएच लोनिवि द्वारा सुरंग का ट्रीटमेंट शुरू किया गया था किंतु पहली बरसात में ही सुरक्षा कार्य की कलई खुल गई है। हालांकि एनएच लोनिवि द्वारा दोपहर में सुरंग के समीप गिरे मलबे को हटा दिया गया है किंतु वाहनों की आवाजाही अभी बंद है। (एजेंसी)