जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : राशन कार्ड सत्यापन को लेकर आम जनता की परेशानी पर पार्षद ने रोष व्यक्त किया है। पार्षद ने परिवार रजिस्टर सदस्य को मान्य करने के लिए पार्षद की आख्या को भी मान्य करने की मांग की है। कहा कि इससे लोगों को काफी राहत मिलेगी। तहसील में सुबह से ही आय प्रमाण पत्र बनाने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ रही है।
इस संबंध में पार्षद सौरभ नाडियाल ने जिलाधिकारी को ज्ञापन भेजा। बताया कि वर्तमान में राशन कार्ड सत्यापन के लिए आय प्रमाण पत्र बनाए जा रहे हैं। कुछ उपभोक्ताओं ने पूर्व में अन्य कार्यों के लिए आय प्रमाण पत्र बनाए थे। ऐसे में जब वह खाद्य आपूर्ति विभाग में उक्त आय प्रमाण पत्र को जमा कर रहे हैं तो अधिकारी नया प्रमाण पत्र बनवाने के लिए कह रहा हैं। कहा कि एक व्यक्ति को एक वर्ष के भीतर दो आय प्रमाण पत्र बनाना नियमों के विरुद्ध है। कहा कि पार्षदों की आध्या के आधार पर परिवार रजिस्टर सदस्य को मान्य किया जाना चाहिए। साथ ही पूर्व में बने आय प्रमाण पत्र को भी मान्य किया जाएं।