धार्मिक स्थलों में मानक के अनुसार बजे लाउड़ स्पीकर

Spread the love

जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। हिंदू युवा वाहिनी ने धार्मिक स्थलों में मानकों के अनुसार लाउड स्पीकर बजाने की मांग की है। वाहिनी के पदाधिकारियों ने कहा कि धार्मिक स्थलों में तेज आवाज से लाउड स्पीकर बजने से बच्चें और बुजुर्गों के साथ ही बीमार लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। उन्होंने उच्च न्यायालय के आदेश का पालन कराने की मांग को लेकर अपर पुलिस अधीक्षक कोटद्वार को ज्ञापन सौंपा है।
हिंदू युवा वाहिनी के प्रदेश सचिव राजेश जदली ने बताया कि उच्च न्यायालय ने धार्मिक स्थलों पर ध्वनि विस्तारक यंत्रो की ध्वनि को सीमित करने के आदेश दिये थे। लेकिन धार्मिक स्थलों में उच्च न्यायालय के आदेश का पालन नहीं हो रहा है, जिस कारण लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के खौफ के कारण अधिकांश लोग अभी अभी घर पर है। लोग आफिस का काम घर से कर रहे हैं। घर से बच्चों की आनलाइन कक्षाएं चल रही हैं। ऐसी स्थिति में दिन में कई बार लाउडस्पीकर के प्रयोग से मानसिक तनाव हो रहा है। इसके कारण लोगों के कार्य में खलल भी पड़ रहा है। लाउडस्पीकर के दिन और रात में प्रयोग होने से नींद पूरी न होने के कारण बहरापन, उच्च रक्तचाप, अवसाद, चिड़चिड़ापन, थकान, एलर्जी, पाचन संबंधी समस्याएं व मानसिक विकार हो रहा है। उन्होंने अपर पुलिस अधीक्षक से उच्च न्यायालय के आदेश का पालन कराने की मांग की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *