जांच अधिकारी के सामने पासबुक लेकर पहुंचे खाताधारक
बागेश्वर। जिला मुख्यालय से करीब 15 किलोमीटर दूर पर स्थापित गैराड़ पोस्टअफिस के खातों में कथित हेराफेरी का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। गुरुवार को जांच अधिकारी के सामने कुछ खाताधारक पासबुक लेकर पहुंच गए। उन्होंने कहा कि पोस्टअफिस द्वारा उन्हें जारी पासबुक को फर्जी बताया जा रहा है। उन्हें अब पोस्ट अफिस में जमा की गई धनराशि के डूबने का खतरा सताने लगा है। उन्होंने जांच अधिकारी से उनकी जमा राशि को लौटाने की मांग की है।
मालूम हो कि गैराड़ पोस्टअफिस में खाताधारकों की लाखों की राशि की हेराफेरी का मामला सामने आने के बाद पोस्टल डिपार्टमेंट में हड़कंप मच गया था। विभाग के डाक निरीक्षक देवराज पांगती मामले की जांच कर रहे हैं। जांच के लिए गांव पहुंची विभाग की टीम के सामने भी खाताधारकों ने शिकायत दर्ज की। उन्होंने आरोप लगाया कि पोस्टमास्टर ने फर्जी पासबुक बनाई थी, जिसमें उनकी राशि दर्ज की गई है, लेकिन विभाग फर्जी पासबुक को नष्ट करते हुए असली पासबुक दिखाने को कह रहा है। जबकि जो पासबुक उनके पास है वह पोस्टमास्टर ने ही उन्हें दी है। विभाग पासबुक को तो नकली बता रहा है, लेकिन जिसने पासबुक जारी की है उसके खिलाफ कार्रवाई नहीं हो रही है। उन्होंने विभाग से जमा की गई राशि मोस्टमास्टर से उन्हें दिलाने की मांग की है। उन्हें अपनी रकम डूबने का भी डर सता रहा है। इधर, जांच को गांव पहुंची जांच टीम ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है, जांच पूरी होने से पूर्व वह कुछ भी नहीं कह सकते हैं। जांच के बाद भी ग्रामीणों को उनकी रकम वापस मिलेगी अथवा नहीं यह बड़ा सवाल बना हुआ है।