श्रीनगर गढ़वाल : नगर पालिका क्षेत्र के सौंड़ वार्ड निवासी सुधीर टोडरिया ने विद्युत विभाग पर लॉपिंग के नाम पर पेड़ों को जड़ से काटने का आरोप लगाया है। मुख्यमंत्री हेल्पलाइन पर दर्ज शिकायत में टोडरिया ने कहा कि विद्युत विभाग के कर्मचारियों ने विद्युत लाइन के आसपास लॉपिंग के नाम पर उनके खेतों में मौजूद हरे पेड़ों को बिना उनकी सहमति से गुपचुप तरीके से काट दिए। इस संबंध में जब मुख्यमंत्री हेल्पलाइन और यूपीसीएल के डीजीएम से शिकायत की गई, लेकिन आज तक कोई कार्रवाई नहीं हो पाई है। बताया कि जिन पेड़ों की वर्षों से देखभाल की गई, उन्हें बिना अनुमति के काटा गया है। (एजेंसी)