गर्भवती महिला के उपचार में लापरवाही का आरोप, हंगामा
काशीपुर। गर्भवती के इलाज में लापरवाही बरतने का आरोप लगाकर परिजनों ने सीएचसी में हंगामा कर दिया। हंगामा की सूचना पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को समझा बुझाकर शांत किया। परिजनों ने अस्पताल के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। मंगलवार को वार्ड नंबर चार आलापुर निवासी रामजीवन का परिवार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचा। यहां इन लोगों ने अस्पताल प्रबंधन पर गर्भवती महिला के उपचार में लापरवाही का आरोप लगाकर हंगामा किया। परिजनों का आरोप था कि बीते 17 अगस्त को रामजीवन अपनी गर्भवती पत्नी सुमित्रा की डिलीवरी कराने बाजपुर सीएचसी आया था। अस्पतालकर्मियों ने महिला की डिलीवरी कराने के बाद जच्चा-बच्चा को घर भेज दिया। डिलीवरी के बाद महिला की खराब होने लगी। महिला के पति रामजीवन ने कई बार स्वास्थ्य केंद्र से दवा भी दिलवाई, लेकिन आराम नहीं मिला। परिजनों ने बाजपुर के निजी अस्पताल में महिला का उपचार कराया। महिला की परेशानी का पता चला। इसके बाद लोग सीएचसी पहुंचकर हंगामा करने लगे। सूचना मिलते ही बाजपुर कोतवाली पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। परिजनों को समझाकर मामला शांत कराया। सरकारी अस्पताल की महिला रोग विशेषज्ञ डॉ. मधु माथुर ने कहा कि जिस वक्त महिला की अस्पताल में डिलीवरी हुई थी उस वक्त वह छुट्टी पर थीं। अस्पताल पर जो भी आरोप लगाए जा रहे हैं वह सभी निराधार हैं।