मौसम अपडेट देने वाली दो कंपनियों के डेटा में छेड़छाड़ का आरोप
नैनीताल। भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश मंत्री प्रदीप बिष्ट ने कहा है कि मौसम की जानकारी का अपडेट देने वाली दो कंपनियों के डाटा में बहुत बड़ा अंतर आ रहा है। इतना ही नहीं एक ही मौसम कंपनी ने दो इंश्योरेंस कंपनियों को अलग-अलग जानकारी दी है, जो किसानों के गले नहीं उतर रहा है। कहा है कि वर्ष 2020 के फसल बीमा क्लेम में बीमा कंपनी ने भारी गड़बड़ी की है। खरीफ फसल का सीजन मार्च से शुरू होकर सितंबर तक का रहता है, जिसमें किसान अपनी खेती में बुवाई से लेकर गुड़ाई निराई और खुदाई करते हैं। इस समय मौसम में लगातार परिवर्तन होता रहता है। मौसम की जानकारी देने वाली कंपनी ने महीनों का डाटा एक साथ दिया है, जो गलत है। बीमा कंपनी व मौसम की जानकारी देने वाली कंपनी ने अपने डाटा में छेड़छाड़ की है, जिसासे धारी, रामगढ़, ओखलकांडा, भीमताल के किसानों को अपनी प्रीमियम का पैसा तक नहीं मिल पाया। बीमा कंपनियों को किसान के प्रीमियम का 5 फीसदी केंद्र सरकार व पांच फीसदी राज्य सरकार भी प्रीमियम देती है। किसान का कुल प्रीमियम 15 प्रतिशत का बनता है। उन्होंने बीमा कंपनी से भविष्य में मौसम की जानकारी देने वाले प्राइवेट कंपनी से डाटा लेने के साथ ही उसका मिलान मौसम विभाग से भी कराने की मांग की है।