दहेज उत्पीड़न मामले में वांछित अभियुक्त गिरफ्तार
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। कोतवाली पुलिस ने दहेज उत्पीड़न मामले में वांछित एक महिला अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है। पूर्व में पुलिस ने मामले में पिता-पुत्र को गिरफ्तार किया था।
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक नरेंद्र सिंह बिष्ट ने बताया कि विगत 9 जुलाई 2021 को आईपीसी की धारा 498ए/304बी व 3/4 दहेज प्रतिषेध अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था। जिसकी विवेचना पुलिस उपाधीक्षक कोटद्वार द्वारा संपादित की गई। 13 जुलाई 2021 को मामले में अभियुक्त शहजाद पुत्र कफिल अहमद और कफिल अहमद पुत्र स्व. नसीर अहमद निवासी झूलापुल स्टेडियम कॉलोनी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया था। उन्होंने बताया कि वांछित अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए पुलिस उपाधीक्षक कोटद्वार द्वारा जारी धारा 55 सीआरपीसी के नोटिस के क्रम में सीओ के निर्देशन में वरिष्ठ उपनिरीक्षक प्रदीप नेगी के नेतृत्व में पुलिस टीम गई। पुलिस ने अभियुक्त रेहाना पत्नी कफिल अहमद को नजीबाबाद रोड कोटद्वार से गिरफ्तार किया। अभियुक्त को न्यायालय में पेश किया जा रहा है। पुलिस टीम में पुलिस उपाधीक्षक कोटद्वार अनिल कुमार जोशी, वरिष्ठ उपनिरीक्षक प्रदीप नेगी, उपनिरीक्षक दीपा मल्ल, कांस्टेबल चालक सज्जर्न ंसह शामिल थे।