महिला से मोबाईल झपटकर फरार हुआ आरोपी गिरफ्तार
हरिद्वार। थाना कनखल पुलिस ने महिला से मोबाईल झपट कर फरार हुए आरोपी को गिरफ्तार कर छीना गया मोबाईल व घटना में प्रयुक्त बाईक बरामद की है। सोमवार को थाना कनखल क्षेत्र की एक कालोनी की रहने वाली महिला ने अज्ञात बाईक सवार द्वारा मोबाईल छीनने के संबंध में रिपोर्ट दर्ज करायी थी। रिपोर्ट दर्ज करने के बाद जांच पड़ताल में जुटी पुलिस टीम ने सुरागरसी करते हुए सक्षम विहार कालोनी के समीप से आरोपी साकिब निवासी ग्राम गाड़ोवाली थाना पथरी को घटना में प्रयुक्त मोटरसाईकिल सहित गिरफ्तार कर महिला से छीना गया मोबाईल बरामद कर लिया। पुलिस टीम में जगजीतपुर चौकी प्रभारी बृजपाल सिंह, कांस्टेबल हरेंद्र सिंह, जयपाल सिंह, वीरेंद्र सिंह शामिल रहे।