चोरी के सामान सहित आरोपित गिरफ्तार
श्रीनगर गढ़वाल : श्रीनगर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत गढ़सारी में एक घर से ताला तोड़कर सामान चुराने वाले आरोपी को पुलिस ने चोरी के माल सहित गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी पेशे से ड्राइवर है और गत वर्ष अक्तूबर माह में वह निकटवर्तीगांव कोटी कमेड़ा में भी पांच घरों का ताला तोड़कर चोरी की घटनाओं को अंजाम दे चुका है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सुनील कुमार पुत्र स्व. तोताराम गैरोला निवासी गढ़सारी द्वारा थाना श्रीनगर में गत 2 मई को इस संदर्भ में तहरीर दी गई थी। जिसमें उन्होंने कहा है कि बीती रात को उनके पैतृक घर गढ़सारी में किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा ताला तोड़कर घर से एक टीवी, घरेलू गैस सिलेंडर इंडेन तथा घर के बाहर में मंदिर से 4 घंटियां और म्यूजिक सिस्टम का स्पीकर आदि चोरी कर दिया गया है। तहरीर के आधार पर पुलिस ने केस दर्ज कर एसएसआई संतोष पैथवाल के नेतृत्व में पुलिस टीम घटित की गई। इस मामले में पुलिस की तत्परता से राम सिंह (52) निवासी नयालगढ़ को सुमाड़ी रोड निकट डायट सेंटर खंडाह के पास में चोरी के माल के साथ गिरफ्तार किया गया। मौके पर आरोपी के कब्जे से चोरी का शत प्रतिशत माल बरामद किया गया। एसएसआई संतोष पैथवाल ने बताया कि आरोपी ने पूछताछ में बताया की वह पेशे से ट्रक ड्राइवर है। कहा जिस घर में चोरी की गई उसकी वह बीते 6 दिन से रेकी कर रहा था। घर में सुनील की मां रहती थी। 25 अप्रैल को तबीयत खराब होने के कारण वह अपने बेटे सुनील के पास डांग श्रीनगर गई हुई थी। इसका फायदा उठाकर आरोपी ने चोरी की घटना को अंजाम दिया। पूछताछ में आरोपी ने बीते वर्ष अक्तूबर में निकटवर्ती गांव कोटी कमेड़ा में भी पांच घरों में ताला तोड़कर चोरी की घटनाओं को अंजाम देने की बात कही है। एसएसपी पौड़ी ने पुलिस टीम को ढाई हजार रूपए इनाम घोषित किया है। पुलिस टीम में एसएसआई संतोष पैथवाल के साथ एसआई रणवीर रमोला, हे.कां. जितेंद्र, कमल शामिल रहे। (एजेंसी)