जयन्त प्रतिनिधि।
थलीसैंण : थलीसैंण पुलिस ने चोरी का खुलासा किया है। पुलिस ने चोरी के माल सहित एक युवक को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने अभियुक्त से सोने की बुलाक, सोने का गुलबंद, एक आधार कार्ड (सैना देवी), एक हेल्थ कार्ड (सैना देवी) और 210 रूपये की नगदी बरामद की है।
एसएसपी पौड़ी लोकेश्वर सिंह ने बताया कि विगत 15 फरवरी को मगन सिंह निवासी कुनैथ ने थाना थलीसैंण पर एक शिकायती प्रार्थना पत्र दिया कि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा उनके घर का ताला तोड़कर मेरी पत्नी के सोने के गहने (एक गुलबंद, एक बुलाक) कुछ पैसें, जरूरी कागजात आदि सामान चोरी कर दिया है। इस सूचना के आधार पर थाना थलीसैंण पर संबंधित धाराओं में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। एसएसपी ने बताया कि अपर पुलिस अधीक्षक कोटद्वार चन्द्रमोहन सिंह के निर्देशन, पुलिस उपाधीक्षक सदर त्रिवेन्द्र सिंह राणा के पर्यवेक्षण व प्रभारी उपनिरीक्षक थलीसैंण सुनील पंवार के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया। पुलिस टीम ने उपरोक्त चोरी की घटना को अंजाम देने वाले शातिर चोर मंगल सिंह (उम्र 27 वर्ष) पुत्र विक्रम सिंह, निवासी कुनैथ, थलीसैंण, पौड़ी गढ़वाल को शत प्रतिशत माल के साथ शुक्रवार देर सांय जसपुर तिराह, थलीसैंण से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारशुदा अभियुक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष पेशकर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। पुलिस टीम में अपर उपनिरीक्षक तनवीर अहमद, आरक्षी विनोद नेगी, हरीश, गौरव आदि शामिल थे।