ढाई किलो चरस के साथ आरोपी गिरफ्तार
चम्पावत। पुलिस और एसएसबी की टीम ने बनबसा में ढाई किलो चरस के साथ एक आरोपी को दबोचा है। आरोपी के खिलाफ बनबसा थाने में एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज किया गया है। एसपी देवेन्द्र पींचा के निर्देश पर पुलिस का मादक पदार्थों के खिलाफ अभियान जारी है। इसी क्रम में शनिवार देर सायं शारदा बैराज चौकी और एसएसबी की टीम संयुक्त रूप से चेकिंग अभियान चला रही थी। इसी दौरान टीम ने एसएसबी चेक पोस्ट के पीटे जंगल से जा रहे एक व्यक्ति की तलाशी ली। तलाशी में आरोपी प्रेम कुमार (69) निवासी वार्ड तीन एनफील्ड लाइन, थाना विकासनगर, देहरादून के पास से ढाई किलो चरस बरामद की गई। आरोपी के खिलाफ 8ध्20 एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज किया गया। पुलिस टीम में शारदा चौकी प्रभारी हेमंत कठैत, कांस्टेबल धीरेंद्र सिंह, राजन व सुभाष पांडेय, एसएसबी के सहायक कमांडेंट दीवान सिंह कार्की, अवनीश सिंह धयनेंद्र सिंह और बकुल भाई विजय शामिल रहे।