आरोपी डिप्टी सीएमओ को जमानत के लिए जाना पड़ेगा कोर्ट

Spread the love

रुद्रप्रयाग। ऋषिकेश-बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर बीते दिन तिलणी में हुई कार-बाइक दुर्घटना में आरोपी चमोली के डिप्टी सीएमओ को अब जमानत के लिए कोर्ट जाना पड़ेगा। पुलिस मुकदमे के बाद विवेचना कर रही है जबकि नोटिस के आधार पर आरोपी को छोड़ दिया गया है। वहीं दूसरी ओर दो दर्जन क्षेत्रीय लोगों ने घोलतीर चौकी में जाकर आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए हिट एंड रन का मामला दर्ज करते हुए जेल भेजने की मांग की। रविवार को पुलिस द्वारा पूरी घटना की पूछताछ के लिए आरोपी डिप्टी सीएमओ डॉ मोहम्मद शाह हुसैन, उनकी पत्नी और बेटी को घोलतीर चौकी में लाया गया। जहां पुलिस मामले की विवेचना में जुटी है। घटना के बाद से आक्रोशित क्षेत्रीय लोग लगातार विरोध करते हुए कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। रविवार को भी लोगों ने चौकी घोलतीर में विरोध जताया। स्थानीय निवासी सुनील, रमेश चन्द्र एवं देवेंद्र चौधरी ने आरोपी के खिलाफ हिट एंड रन का मामला दर्ज करते हुए उसे जेल भेजने की मांग की। हालांकि बाद में किसी तरह आक्रोशित लोगों को समझाया गया। इस घटना का सीसीटीवी वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें तेज रफ्तार से आ रही कार से बाइक को रगड़ते हुए काफी दूर तक ले जाया गया। इधर, पुलिस ने दुर्घटना के मामले में बीते दिन ही कोतवाली रुद्रप्रयाग में मुकदमा दर्ज कर लिया था, जिसमें घोलतीर चौकी इंचार्ज जयवीर सिंह रावत विवेचना कर रहे हैं। चौकी इंचार्ज जयवीर सिंह रावत ने बताया कि आरोपी को नोटिस के आधार पर छोड़ दिया गया है जबकि उसकी जमानत कोर्ट स्तर से होगी। पुलिस ने बताया कि बीते दिन वाहन में आरोपी डिप्टी सीएमओ, उनकी पत्नी, बेटी और दो बच्चे कुल मिलाकर पांच लोग सवार थे। रविवार सुबह दुर्घटनाग्रस्त कार को पुलिस द्वारा पुलिस लाइन रतूड़ा में रख दिया गया है। वहीं दूसरी ओर एक गंभीर युवक का देहरादून में ऑपरेशन किया गया है। उनकी स्थिति में अब कुछ सुधार है, किंतु नाजुक बनी है। जबकि दूसरे युवक का भी रुद्रप्रयाग में हाथ का ऑपरेशन किया गया। घटना से लोगों में आक्रोश बना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *