4590 नशे के कैप्सूल के साथ आरोपी दबोचा
रुद्रपुर। पुलिस ने एक युवक को 4590 नशे के कैप्सूल के साथ गिरफ्तार किया है। पूछताछ में आरोपी ने यह दवा बाजपुर के एक मेडिकल स्टोर से खरीदकर लाना बताया है। आरोपी इन नशीली दवाओं को सात-आठ दिन पहले बाजपुर से लाया था। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में पेशी के बाद जेल भेज दिया है। एसपी क्राइम चंद्रशेखर घोड़के ने मंगलवार को पत्रकार वार्ता में बताया कि सोमवार की रात कोतवाली पुलिस गश्त पर थी। एसएसआई कमाल हसन और एडीटीएफ प्रभारी जसवंत सिंह चौहान समेत पुलिस टीम बिंदुखेड़ा गांव में एक दुकान के पास भीड़ खड़ी देखी। वहां पहुंचते तो लोग पुलिस को देख भागने लगे। पुलिस ने किराना की दुकान में खड़े युवक को पकड़ लिया। पूछताछ में उसने अपना नाम जगजीत सिंह उर्फ जग्गू पुत्र सुच्चा सिंह निवासी बिंदुखेड़ा निवासी बताया। तलाशी में उसके पास से 10 पत्ते नशे की गोलियों के मिले। सख्ती से पूछताछ की तो उसके इशारे पर काउंटर के पास रखे एक कट्टे से व डिब्बों में 4590 नशीली दवा के कैप्सूल और गोलियां बरामद हुए। एसपी क्राइम चंद्रशेखर घोड़के ने बताया कि पूछताछ में आरोपी ने यह दवा तारा मेडिकल स्टोर बरहैनी चौराहा बाजपुर के स्वामी तारा सिंह यादव से खरीदकर लाने की बात कही। आरोपी इन दवाओं को स्थानीय युवाओं को बेचता था। पुलिस ने दवा बेचने वाले आरोपी के खिलाफ भी कार्रवाई शुरू कर दी है।