हल्द्वानी()। शहर के मल्लीताल कोतवाली क्षेत्र निवासी एक महिला ने विशेष समुदाय के युवक पर उसकी 19 वर्षीय बेटी को भगाकर ले जाने के आरोप लगाए थे। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। अब आरोपी युवक को युवती सहित नौ दिन बाद नैनीताल से ही गिरफ्तार कर लिया गया है। मल्लीताल निवासी महिला ने दो नवंबर को कोतवाली में तहरीर देकर कहा था कि उनकी 19 वर्षीय बेटी घर से लापता है। बेटी लंबे समय से रामपुर स्वार निवासी एक विशेष समुदाय के युवक के संपर्क में थी, जो बहला-फुसलाकर उसे भगा ले गया। महिला का आरोप था कि युवक के परिजन भी इसमें उसका साथ दे रहे हैं। तहरीर के आधार पर पुलिस ने फैजान फारुखी के विरुद्ध भारतीय न्याय संहिता की धारा 87 के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की थी। कोतवाल हेम पंत ने बताया कि आरोपी युवक को युवती के साथ मंगलवार को नैनीताल से ही गिरफ्तार कर लिया गया है। युवक को न्यायालय में पेश किया जा रहा है, जबकि युवती को वन स्टॉप सेंटर भेज दिया गया है। शेष प्रकरण में पुलिस की जांच जारी है।