नाबलिगा के अपरण व रेप का आरोपी दबोचा
हरिद्वार। नाबालिगा के अपहरण व रेप मामले में थाना सिडकुल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा। थाना क्षेत्र की एक कालोनी निवासी नाबालिगा के परिजनों ने आरोपी विकास उर्फ विक्की पुत्र रामेश्वर के खिलाफ पुत्री का अपहरण कर रेप करने के आरोप मे मुकद्मा दर्ज कराया था। मुकदमा दर्ज करने के बाद विवेचना एसआई निशा सिंह को सौंपी गयी। विवेचना के उपरांत मुकद्मे में पक्सो अधिनियम की बढ़ोतरी की गयी। आरोपी को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया गया। जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया।